Home पुलिस रेवाड़ी में आतंक मचाने वाली गैंग के दो बदमाश चढ़े पुलिस...

रेवाड़ी में आतंक मचाने वाली गैंग के दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, सरगना सहित 5 बदमाश अभी भी फरार

129
0
Bawariya gang

रेवाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े ये दोनों बदमाश चोरी और लूटपाट करने वाली गैंग के सदस्य है. जो अपने साथियों के साथ मिलकर सुनसान जगह पर स्थित मकानों को निशाना बनाते हुए वारदातें करते थे. लेकिन अब देर से ही सही रेवाड़ी पुलिस इस गैंग का पता लगाने में कामयाब हुई है. मुरेना के रहने वाले राजकुमार और राजस्थान के रहने वाले लालाराम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

औलांत गाँव में चोरी कर पंच को मारा

दोनों बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर 20 अक्तूबर 2022 को औलांत गाँव में चोरी कर पंच को मारने की वारदात को अंजाम दिया था. जिस मामले में पुलिस ने चोरी और हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था.

rewari news

बासदुधा गाँव मे भी चोरी की कोशिश

इसी तरह से 14 फ़रवरी 2023 को बासदुधा गाँव में ये गैंग  चोरी के इरादे से पहुँची थी. जहाँ घर की एक महिला को बदमाशों के आने कि भनक लग गई थी. यहाँ बदमाशों ने कुल्हड़ों से घर का दरवाजा भी तोड़ा लेकिन महिला ने घायल होने के बावजूद बदमाशों का मुकाबला करते हुए दरवाजा नहीं खुलने दिया. जिसके बाद गाँव के लोग एकत्रित होने पर बदमाश फरार हो गए थे.

पहले गांवों में जाकर करते थे रेकी

इन दोनों घटनाओं के बाद रेवाड़ी पुलिस बदमाशों तक पहुँचने के लिए प्रयास कर रही थी और अब पुलिस के हाथ सफलता लगी है. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वो पहले गांवों में जाकर रेकी करते थे. जिसके बाद सुनसान जगह पर स्थित मकान को चिन्हित करके वारदात को अंजाम देते थे.

सरगना सहित पांच बदमाश अभी भी फरार

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया है. साथ ही गैंग के सरगना रोशन सहित 5 बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस गैंग पर राजस्थान, यूपी में भी अपराधिक मामले दर्ज है. पूरी जानकारी एकत्रित करने के लिए अभी जाँच की जा रही है.