पुलिस को दी शिकायत में एक युवती ने कहा था कि रात को वह घर के एक कमरे में सो रही थी। करीब रात 12.15 बजे गांव निवासी युवक हमारे मकान की दीवार से कूदकर मेरे कमरे में आ गया और दरवाजा बन्द कर दिया और मेरे साथ बदसलूकी करने लगा।
मैंने घरवालो को आवाज लगाने की कोशिश की लेकिन मेरा मुंह अपने हाथों से दबा दिया और मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम किया। साथ ही धमकी दी की अगर ये बात किसी को बताई तो तुझे जान से मार दुंगा। पुलिस ने युवती की शिकायत पर दुष्कर्म व धमकी देने का मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।