Home पुलिस Rewari: युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने...

Rewari: युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को किया arrest

74
0
rewari

Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में शिव नगर पार्ट-टू की रहने वाली मैना देवी ने बताया कि उसका 21 वर्षीय बेटा संदीप उर्फ भोली बुधवार की सुबह घर से अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के लिए शहर के मोहल्ला उत्तम नगर में गया था। उत्तम नगर के रहने वाले कृष्ण उर्फ बिलोणा व उसके भाई सोनू ने रंजिश को लेकर संदीप के साथ मारपीट (Beating) की।

डंडे से संदीप पर किए ताबड़तोड़ वार

संदीप के साथ मौजूद मामन उर्फ बिजेंद्र, मोहित व हेमंत ने बीच-बचाव किया। मारपीट (Beating) के बाद संदीप वहां से निकल कर मामन उर्फ बिजेंद्र के मकान के बरामदे में जाकर बैठ गया। इसके बाद कृष्ण व सोनू फिर से वहां पहुंच गए और डंडे से संदीप पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

ट्रामा सेंटर के लिए किया रेफर

सिर व गर्दन में गहरी चोट लगने से संदीप वहीं गिर गया और आरोपित धमकी देकर वहां से फरार हो गए। मोहित व हेमंत घायल हुए संदीप उर्फ भोली को उपचार के लिए वहीं पर एक डाक्टर के पास लेकर गए, जहां से ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया।

आरोपियो को किया अदालत मे पेश

माडल टाउन थाना पुलिस ने मैना देवी की शिकायत पर आरोपी कृष्ण व सोनू के खिलाफ हत्या व एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आज दोनो आरोपियो को आज अदालत मे पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।