थाना माडल टाऊन रेवाड़ी के अन्तर्गत स्थित सैक्टर 03 चौकी पुलिस ने अनाज मण्डी मे चावल व्यापारी के साथ मारपिट करके पैसे व कागजात छिनकर ले जाने के मामले मे कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त कुल 6 आरोपियो को अदालत से प्रमिशन लेकर 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिए है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो कि पहचान मनीष सैनी उर्फ यमराज निवासी मौहल्ला सैनीपुरा रेवाड़ी हाल निवासी बेरी झज्जर, मंदीप उर्फ फोजी निवासी बालरोड़ जिला चरखी दादरी, विकास निवासी गाँव भाली जिला रोहतक, अजय उर्फ राणा नई बस्ती रेवाड़ी, कृष्ण कुमार निवासी कतोपुर जिला रेवाड़ी व मनोज निवासी किलोई जिला रोहतक के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता दिपक निवासी नई बस्ती रेलवे रोड रेवाड़ी ने पुलिस मे दी शिकायत मे बतलाया कि मैं चावल का थोक व्यापारी हूँ । मेरी नई अनाज मण्डी रेवाड़ी मे दुकान न. 167 है। गत 30 जुलाई को समय करीब शाम 6:40 पर मैं व मेरा नौकर सचिन पुत्र चन्द्रभान निवासी अलवर (राजस्थान) दुकान मे मौजुद थे कि अचानक 2 लडके दुकान मे घुस आए उनमे से एक ने कहा चावल क्या भाव है इतनी ही देर मे तीन और नौजवान लड़के दुकान मे घुस आए ।
उन्होने मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी और उनमे से एक लड़के के हाथ मे कट्टा था जिसने पहले गोली चलानी चाही लेकिन गोली न चलने पर अपने हाथ मे लिए कट्टे का बट मेरे सिर मे मारा व अन्य चार लड़को ने मुझे पकड़ लिया व मुझे व मेरे नौकर सचिन को लात घुसे मारे जो चोट मेरे आंख के नीचे व होट पर भी लगी वजह रंजिश मुझे नही मालूम इन पांचो लडको ने मुझे क्यो चोट मारी है ये लोग एक कार मे सवार होकर आए थे और कार मे सवार होकर ही वापिस गए है। जाते-2 कह रहे थे कि आज तो बच गया आईन्दा मौका मिला तो जान से खत्म कर देंगे तथा जाते समय जेब से 6100 रुपए, पैन कार्ड व डाईविंग लाइसेंस भी निकालकर ले गए।
पुलिस को सुचना मिलने पर मौका पर पहुंचकर शिकायतकर्ता कि शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। जांच के दौरान सीआईए रेवाड़ी पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियो को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करके उनसे वारदात मे प्रयोग कि गई गाडी व हथियार बरामद कर लिए थे।
शनिवार को मामले मे कार्यवाही करते हुए सैक्टर 03 चौकी पुलिस ने अदालत से प्रमिशन लेकर उक्त आरोपियो को गिरफतार करके 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिए है। रिमाण्ड के दौरान आरोपियो के कब्जे से वारदात मे छिने गए 4000 रुपए व कागजात बरामद कर लिए है। उक्त आरोपियो को कल रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर अदालत मे पेश किए जाएंगे।