अनुभव एवं युवा जोश की जुगलबंदी ने अपने मनोनयन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव तथा जिलाध्यक्ष हुकुमचंद यादव का आभार जताया है। दोनों नेताओं के समर्थकों ने मिठाइयां वितरित कर पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार भी जताया।स्थानीय सेक्टर चार स्थित कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के आवास पर अनेक कार्यकर्ताओं ने दोनों सीएम विंडो एमनिटी पर्सन को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस मौके पर डीएम यादव ने कहा कि सीएम विंडो मुख्यमंत्री मनोहरलाल की एक अति महत्वपूर्ण योजना है। पिछली योजना में उनके बेहतरीन कार्य को देखते हुए उन्हें पुन: इस बार यह सेवा का मौका दिया है। एडवोकेट अरविंद यादव ने कहा कि कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री की इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन व अधिकारियों से तालमेल कर लोगों को भरपूर लाभ दिलाया जाएगा। जहां लीगल सलाह की आवश्यकता होगी, लोगों को उससे भी लाभान्वित कराया जाएगा। इसके अलावा रेवाड़ी से राजकुमार सैनी व अरुण यादव को भी यह जिम्मेवारी सौंपी गई है।