Home शिक्षा रेवाड़ी सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए 26 अक्टूबर तक करें आवेदन

रेवाड़ी सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए 26 अक्टूबर तक करें आवेदन

84
0

रेवाड़ी सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए 26 अक्टूबर तक करें आवेदन

डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के तहत सैनिक स्कूल रेवाड़ी में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 9 जनवरी 2022 रविवार को किया जाएगा।  उन्होंने बताया छठी कक्षा में प्रवेश के लिए उम्मीदवार की 31 मार्च 2021 को आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए अर्थात छात्र व छात्राओं का जन्म एक अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2012 के मध्य होना चाहिए (दोनों तिथियां शामिल)।
उम्मीदवारों को इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 26 अक्तूबर 2021 तक
उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाएगा। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अनुसूचितजाति व जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये तथा अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 550 रुपये पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है।