Home हरियाणा राज्यस्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

राज्यस्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

65
0

राज्यस्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

महिला सशक्तिकरण व समाज में रोल मॉडल के रूप में कार्य करने व विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं से राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं से हरियाणा राज्यस्तरीय महिला पुरस्कार के आवेदन आमंत्रित किए है। ये  पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2022 पर दिए जाएगें। उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

उपायुक्त ने बताया कि इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के तहत एक लाख 50 रुपये व प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार एवं बहन शन्नों देवी पंचायती राज पुरस्कार के तहत एक-एक लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र एवं लाईफटाईम अचीवर्स अवार्ड के तहत 51 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा।

डीसी ने बताया कि इसी प्रकार महिला आउटस्टैंडिंग एचीवर्स अवार्ड के अंतर्गत दो एएनएम नर्सों/महिला एमपीएच डब्लयू, 25 महिला खिलाड़ियों, दो साक्षर महिला समूह, दो महिला सरकारी कर्मचारियों, दो महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं, दो महिला उद्यमियों, पांच स्त्री शक्ति पुरस्कारों, एक परिवीक्षा-सह-संरक्षण अधिकारी एवं 3 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पुरस्कार  स्वरूप 21 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव ने बताया कि आवेदन की योग्यताएं व शर्तें  https://wcdhry.gov.in/  वेबाईट पर उपलब्ध है। सभी आवेदक महिलाएं व समूह समाज मे दिए गए अपने उत्कृष्ट योगदान के विवरण सहित अपना सम्पूर्ण बायोडाटा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास के कार्यालय में 18 अक्टूबर से पहले जमा करवा सकती है।