Home शिक्षा नियम 134-ए के तहत 24 अक्टूबर से आवेदन शुरू

नियम 134-ए के तहत 24 अक्टूबर से आवेदन शुरू

68
0

नियम 134-ए के तहत 24 अक्टूबर से आवेदन शुरू

 

पिछले वर्ष 2020 में कोविड- 19 महामारी  के कारण नियम 134ए के आवेदन फॉर्म स्थगित कर दिए थे, उसके बाद सरकार ने 134ए के आवेदन फिर से शुरु नही किये थे। आवेदन शुरु नही करने पर निजी स्कूलों द्वारा प्रचार किया जा रहा था कि हरियाणा सरकार ने नियम 134ए को समाप्त कर दिया है।अब लंबे समय बाद आवेदन शुरू होंगे। इससे गरीब परिवारों के लिए राहत की बात है। इसमें कक्षा 2 से कक्षा 12वीं में आवेदन किए जा सकेंगे। डिप्टी डीईओ डॉ. खुशीराम ने भी नियम 134-ए के तहत दाखिले के लिए शेड्यूल जारी होने की पुष्टि की है।

मौलिक शिक्षा निदेशालय हरियाणा की ओर से नियम 134-ए के अंतर्गत सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए अनुसूची जारी कर दी गई है। दाखिले के लिए लंबे समय से आवेदन शुरू करने की मांग की जा रही थी। सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश चंद एडवोकेट ने भी आवेदन शुरू कराने के लिए सरकार से मांग की थी।

सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों को जरूरी दिशा-निर्देश देने के लिए भी कहा है। इसमें पोर्टल पर विद्यालय का पूरा नाम, पता, पिन कोड, यू-डायस कोड, विद्यालय निर्देश का माध्यम-हिंदी या अंग्रेजी माध्यम, विद्यालय की मान्यता स्थिति व विद्यालय किस कक्षा तक मान्यता प्राप्त है, क्षेत्रीय प्रकार- शहरी या ग्रामीण क्षेत्र, विद्यालय का प्रकार-कोएड, गर्ल्स या ब्वायज, शिक्षा बोर्ड- सीबीएसई, आईसीएसई, स्टेट बोर्ड और इंटरनेशनल या अन्य।

प्रत्येक स्कूल रिक्त सीटों की संख्या की जानकारी दे

इसके अलावा व्यवस्थापक का मोबाइल नम्बर और अन्य मोबाइल नम्बर, ई-मेल, कक्षा 2 से 8 और कक्षा 9 से 12 तक आरक्षित सीटों की सूचना पोर्टल पर डिस्पले करनी होगी। इसके अलावा अधिकारियों को 9 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक 134ए के पोर्टल पर हर हाल में रिकॉर्ड अपडेट करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

  • 14 अक्टूबर तक 134 ए के लिए स्कूल दर्शाए जाएंगे। ब्लॉक और जिला लेवल कमेटी भी बनाई जाएगी।
  • 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों की जांच की जाएगी।
  • 24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
  • 11 नवम्बर को फॉर्म की जांच के बाद योग्य आवेदन फॉर्म पब्लिश किए जाएंगे।
  • 14 नवम्बर को बच्चों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
  • 19 नवंबर को परीक्षा में बैठे बच्चों का परिणाम जारी होगा।
  • 24 नवंबर को पहली कट ऑफ के लिए ड्रा निकलेगा।
  • 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक दाखिले होंगे।