थाना सदर रेवाड़ी पुलिस ने घर में घुसकर आभूषण व नकदी चोरी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव मामडिया आसमपुर निवासी हरदीप के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता जेपीएस यादव पुत्र शेरसिंह निवासी गांव बूढपुर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बतलाया कि मैं किसी काम से हिसार गया हुआ था तथा गत 17 मई को मैं वापिस घर आया तो देखा की मेरे घर के एक कमरे का ताला टुटा हुआ था। इसके बाद कमरे के अंदर जाकर देखा तो तीन अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे तथा सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। मैंने सामान चैक किया तो उसमे एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी पाजेब व एक मंगलसूत्र व 60000/- रूपये नकद चोरी हुए मिले।
पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी तथा मामले में संलिप्त दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए थाना सदर पुलिस ने मामले में संलिप्त तीसरे आरोपी हरदीप निवासी मामडिया आसमपुर जिला रेवाड़ी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज मंगलवार को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।