Home रेवाड़ी चाकू से हमला करने के मामले मे एक और आरोपी गिरफ्तार

चाकू से हमला करने के मामले मे एक और आरोपी गिरफ्तार

70
0
land dispute

जांचकर्ता ने बताया कि गांव मसीत निवासी मनीष कुमार ने शिकायत में बताया था कि 12/12/2022 को वह अपने गांव के पंचायत घर में बैठा हुआ था। तभी बाइक पर तीन लड़के धर्मेंन्द्र, अरुण, विशाल ओलात निवासी सवार होकर आए। उसके तुरन्त 4-5 बाईक आई उन सभी के पास तलवार, फर्से, व चाकू आदि थे।

सचिन ,धर्मेन्द्र व उसके साथियो ने उसके साथ मारपीट करके चाकू से प्रहार करके घायल कर दिया। घायल करने के बाद वह सभी वंहा से फरार हो गए। जाटूसाना थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त 4 आरोपियो को पहले हि गिरफ्तार कर लिया था तथा पांचवे आरोपी अमन खान को रविवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया।