जांचकर्ता ने बताया कि रविवार की रात को सीआईए को सूचना मिली थी कि एक युवक बिना नंबर की बाइक पर लुहाना गांव से सीहा की तरफ आ रहा था। उसके पास अवैध हथियार है और वह किसी वारदात को अंजाम दे सकता है। सूचना के बाद सीआईए की टीम ने सीहा गांव के स्कूल के समीप नाकाबंदी करके जांच शुरू कर दी।
इसी दौरान बताए गए हुलिया के अनुसार एक बाइक सवार आया जिसको पुलिस ने जांच के लिए रोककर हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जिला भिवानी के गांव आलमपुर निवासी जचेन्द्र उर्फ सोनू बताया। उसकी तलाशी लेने पर कपड़ों में छिपाए हुए एक देशी कट्टा बरामद हो गया जिसको चैक करने पर उसके पास से एक जिंदा कारतूस मिला।
पुलिस ने खोल थाना में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज करके मामले में आरोपी जिला भिवानी के थाना तोशाम के गांव आमलपुर निवासी जचेंद्र उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।