जांच अधिकारी एचसी महीपाल ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली की आशु इस समय एचएयू बावल के नजदीक बावल रेवाड़ी रोड़ पर अवैध हथियार लिए हुए खड़ा है। सूचना को सही मानकर पुलिस टीम बताई गई जगह पर पहुंची तो वहां पर बताए गए हुलिया का एक युवक खड़ा था तथा पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को काबू करके उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम आशु बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी आशु के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करके मामले में आरोपी आशु को गिरफ्तार कर लिया।