Home रेवाड़ी कम्पनी के कर्मचारी से मोबाइल फोन छीनने के मामले में एक आरोपी...

कम्पनी के कर्मचारी से मोबाइल फोन छीनने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

60
0

जांच अधिकारी एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि विशम्भर सिंह पुत्र रामप्रकाश निवासी झकारा थाना मालनपुरा जिला भिण्ड (म0प्र0) ने बृहस्पतिवार को दी अपनी शिकायत में बताया  की मैं होण्डा मोटरसाइकिल प्लांट में काम करता हुं और खोह गांव में कमरा किराए पर ले रखा है।

 

 

दिनांक 02.06.2022 को मैं अपने निजी कार्य से सुबह लगभग 07.00 बजे बस से धारूहेड़ा आया था। जब मैं बस से उतरकर भगत सिंह चौक धारूहेड़ा की तरफ पैदल जा रहा था, तो पीछे से दो लड़के अचानक आए और मेरे हाथ से मेरा मोबाइल फोन वीवो छीनकर ले गए। मैंने उनका पीछा भी किया परन्तु मैं उनको पकड़ नहीं पाया। उस दिन मैं किसी जरुरी काम से बाहर चला गया था। इसलिए शिकायत नहीं कर सका।

 

 

पुलिस ने विशंभर सिंह की शिकायत पर छीना-झपटी का मामला दर्ज करके बृहस्पतिवार को मामले में संलिप्त एक आरोपी धारूहेड़ा की भीम बस्ती निवासी विवेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे ले छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।