Home रेवाड़ी दो जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

दो जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

76
0

सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि प्रमोद उर्फ विक्की अवैध हथियार व कारतूस रखता है। आज भी आरोपी के पास हथियार व कारतूस हो सकते हैं। आरोपी अभी कुंड से रेवाड़ी की तरफ गया और उसके कपड़ों के साथ हुलिया बताया। इसके बाद सीआईए की टीम ने आरोपी को शहर में तलाश किया तो पता चला कि वह रेवाड़ी से धारूहेड़ा के लिए निकल गया।

इसके बाद सीआईए की टीम धारूहेड़ा पहुंच गई। यहां पर आरोपी बस स्टैंड पर मिल गया और उसके बाद उसे सीआईए टीम ने काबू कर लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से दो जिंदा कारतूस बरामद हो गए। इसके बाद आरोपी पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज  अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।