Home रेवाड़ी धारूहेड़ा के व्यापारी को पोटाश उपलब्ध कराने का आरोपी गिरफ्तार

धारूहेड़ा के व्यापारी को पोटाश उपलब्ध कराने का आरोपी गिरफ्तार

61
0
rewari

जांचकर्ता ने बताया कि धारूहेड़ा के कमला नगर निवासी भीमसिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह चार भाई है। उनका छोटा भाई राजू 6 अक्टूबर को अपनी पत्नी को लेकर खरखड़ा गांव में दाई का काम करने वाली महिला के पास लेकर गया था।

उसी दौरान बुजुर्ग महिला का पोता उखली में कुछ कूट रहा था और राजू को उसने कहा कि वह मसाला कूट रहा है। बच्चे ने उसे इसे कूटने को कहा। जैसे ही उसके भाई राजू ने उसको कूटने के लिए चोट मारी तभी तेज धमाका हुआ था। इस धमाके में राजू के साथ वह बच्चा भी घायल हो गया। उपचार के दौरान राजू की रोहतक पीजीआई में मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस ने बच्चे के साथ उसका बाजार में पोटाश देने वाले व्यापारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। धारूहेड़ा के व्यापारी को गिरफ्तार करने के बाद उसे यह पोटाश रेवाड़ी के नवीन के जरिए मिला था।