हरियाणा सरकार की ओर से कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते विद्यालयों में 21 जनवरी तक घोषित किए गए शीतकालीन अवकाश के मद्देनजर जिला के सभी निजी व राजकीय विद्यालय 22 जनवरी (रविवार) तक बंद रहेंगे। सभी विद्यालय सरकार के इन आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि कोई भी स्कूल सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने स्पष्ट किया कि बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर केवल कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लगेंगी। बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है।
उन्होंने सभी विद्यालयों को निर्देश दिए कि वे सरकार के आदेशों की सख्ती से पालना करना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त कक्षा लेने वाले शिक्षकों को बदले में नियमानुसार अर्जित अवकाश मिलेगा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिला के सभी निजी व राजकीय विद्यालयों में उक्त आदेशों की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित करवाएं।