Home रेवाड़ी सभी विभाग ई-ऑफिस से करें फाईलों की मूवमेंट, रेंकिंग में लाए सुधार...

सभी विभाग ई-ऑफिस से करें फाईलों की मूवमेंट, रेंकिंग में लाए सुधार : एडीसी

75
0

सभी विभाग ई-ऑफिस से करें फाईलों की मूवमेंट, रेंकिंग में लाए सुधार : एडीसी

एडीसी जयदीप कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश के सभी रकारी कार्यालयों को पेपरलैस बनाने के लिए ई-ऑफिस कार्य प्रणाली शुरू की हुई है। सभी विभागाध्यक्ष ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ही फाईलों की मूवमेंट करना सुनिश्चित करें और अपनी रेंकिंग में सुधार करें।

एडीसी सोमवार को लघु सचिवालय में ई-ऑफिस, सरल पोर्टल व सीएम विंडो से संबंधित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने ई-ऑफिस पर खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों को अपनी परफोरमेंस में सुधार लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो, सरल पोर्टल व ई-ऑफिस पर आने वाली समस्याओं व आवेदनों की संबंधित अधिकारी स्वयं मॉनिटरिंग करें और समस्याओं व आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए निपटारा करवाएं और लाभार्थियों को सेवाएं प्रदान करें।

सभी विभाग ई-ऑफिस से करें फाईलों की मूवमेंट, रेंकिंग में लाए सुधार : एडीसी

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा सरकारी विभागों के माध्यम से लोगों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है और प्रत्येक विभाग को इसी समयावधि में ही आवेदन का निपटारा सुनिश्चित करना है।

 

एडीसी ने सरल पोर्टल की समीक्षा करते हुए कहा कि आम जनता को सेवा का अधिकार अधिनियम के दायरे में आने वाली सेवाओं को समय पर उपलब्ध कराने पर रेवाड़ी जिला अच्छा कार्य कर रहा है। उन्होंने सीएम विंडो की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम विंडों पर दर्ज शिकायतों का निपटारा जल्द से जल्द करें ताकि पोर्टल पर जिला की रैकिंग में और सुधार हो सके।