जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी अशोक कुमार गर्ग ने पंचायती राज संस्थाओं के छठे आम चुनाव के तहत बुधवार, 9 नवंबर को होने वाले जिला परिषद व ब्लॉक समिति सदस्य पद के मतदान में जिला के मतदाताओं से बढ़चढ़ कर भागीदारी करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का विशेष महत्व है और संविधान से हमें मत डालने का अधिकार मिला है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे चुनाव में शराब व नोट बांटने वालों का बहिष्कार करें और ईमानदार व स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को गांव की बागडोर सौंपें।
मतदान का दिन लोकतंत्र में एक पर्व के समान
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अशोक कुमार गर्ग ने जिला की ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं के नाम जारी अपने संदेश में कहा कि मतदान का दिन लोकतंत्र में एक पर्व के समान माना जाता है। सभी मतदाता अपने-अपने विवेक से निर्भीक व स्वतंत्र मन से अपना जनप्रतिनिधि चुने।
ग्राम सुराज की परिकल्पना के तहत पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियो को पंच-परमेश्वर का दर्जा मिला हुआ है। एक स्वतंत्र सोच के साथ अच्छे जनप्रतिनिधियों का चुनाव हर मतदाता की जिम्मेवारी है। जिला प्रशासन की ओर से मतदान की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए भी विशेष इंतजाम किए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने कहा कि मतदान की गरिमा को बनाए रखना भी हम सबका धर्म है। मतदान के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे मतदान की पवित्रता भंग न हो। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से इस विषय में स्पष्ट निर्देश जारी है कि अगर कोई व्यक्ति दूसरे के स्थान पर मत डालते हुए मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मतदाताओं से की अपील
मतदान के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा व जिला प्रशासन की ओर से अधिकृत अधिकारी, उम्मीदवार व उनके एजेंट, पोलिंग पार्टी के सदस्यों तथा मतदाताओं के अलावा किसी को भी मतदान केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि रविवार को बढ़-चढ़ कर मतदान प्रक्रिया में भागीदार बनें और लोकतंत्र को मजबूत बनाए।