Home राजनीतिक अजय चौटाला का कांग्रेस पर तंज, JJP-INLD के एक होने पर...

अजय चौटाला का कांग्रेस पर तंज, JJP-INLD के एक होने पर कहा ओम प्रकाश चौटाला करें पहल

74
0
JJP-INLD

रेवाड़ी : जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला सोमवार को रेवाड़ी पहुँचे जहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा….अजय सिंह चौटाला JJP-INLD के एक होने के सवाल पर भी बोले, उन्होंने कहा कि ये काम बड़ों का है. ओम प्रकाश चौटाला जी पहल करें और फैसला लें.

बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पहले जजपा को बूथ लेवल पर मजबूत करने के लिए अजय सिंह चौटाला कार्यकर्ताओं के साथ बैठके कर रहे है. साथ ही बेटे दिग्विजय चौटाला की शादी के लिए निमंत्रण भी दे रहे है.

रेवाड़ी की यादव धर्मशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन मजबूत होगा तभी कुछ हांसिल किया जा सकता है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस 100 वर्ष पुरानी पार्टी है लेकिन हरियाणा में आज 7 वर्षों में अपना संगठन खड़ा नहीं कर पाई. कांग्रेस का हाल तो ये है कि जूतियों में खीर बंट रही है.

अजय चौटाला की स्पीच और इंटरव्यू देखें