हरियाणा सरकार में सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि रेवाड़ी जिला के गांव माजरा में प्रस्तावित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण को लेकर हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिला में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में एम्स की अहम भूमिका रहेगी।
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल रविवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में ग्रामीणों व प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन की ओर से एम्स के निर्माण कार्य में कोई ढील नहीं बरती जा रही है।सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने समिति की मांगों को सुनते हुए हर संभव सहयोग देते हुए विकासात्मक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के रूप में एम्स प्रोजेक्ट जिला रेवाड़ी वासियों के लिए एक अहम कदम है, ऐसे में सरकार व प्रशासन की ओर से इस प्रोजेक्ट को पूर्ण करने में प्रभावी रूप से जिम्मेदारी निभाई जा रही है। बैठक में डीसी यशेन्द्र सिंह ने प्रशासन की ओर से एम्स प्रोजेक्ट को लेकर निभाई जा रही गतिविधियों के बारे में प्रशासन की भूमिका के बारे में अवगत कराया।