ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एबीबीएस परीक्षा के लिए आज से अभ्यर्थी एग्जाम फीस जमा कर सकते हैं. परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है. इस संबंध में एम्स दिल्ली ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर नोटिफिकेशन भी जारी किया है.
जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार एमबीबीएस प्रोफेशनल कोर्स की लिखित परीक्षाएं 21 अक्टूबर 2021 से शुरू होंगी और 29 अक्टूबर तक चलेगी. लिखित परीक्षा का समय 3 घंटे का होगा. परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 30 अक्टूबर 2021 को शुरू होंगी और 8 नवंबर 2021 को समाप्त होंगी. जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, जिन अभ्यर्थियों में परीक्षा फीस जमा की है. वह 14 अक्टूबर 2021 से परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
एडमिट कार्ड ऐसे करे डाउनलोड
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.
-होम पेज पर दिए गए Student सेक्शन पर क्लिक करें.
-नया पेज खुलने पर MBBS पर क्लिक करें.
-अब एडमिट कार्ड पर क्लिक करें.
-यहां एनरोलमेंट नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
-एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
-अब उसे डाउनलोड करें.
Source: news 18