बता दें कि रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव हड़ताल पर बैठे पटवारियों को समर्थन देने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे थे. जहाँ पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पटवारियों का पे ग्रेड बढ़ाने का भी सरकार ने दो साल पहले वादा किया था. लेकिन अब सरकार वादाखिलाफी कर रही है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार से लोगों को कोई उम्मीद नहीं बची है इसलिए हर वर्ग धरना प्रदर्शन कर रहा है.
विधायक चिरंजीव ने मंत्री संदीप सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर भी सरकार को घेरा …कहा बीजेपी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा देती है. लेकिन बेटी के साथ हुई घटना शर्मनाक है. सरकार को इस मामले में उच्च स्तरीय जाँच करके दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहिए.