Home रेवाड़ी एम्स निर्माण से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी...

एम्स निर्माण से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी होंगे उपलब्ध

252
0

एम्स मेगा प्रोजेक्ट की शुरुआत होने से जहां लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी वहीं आमजन को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को सिरे चढ़ाने के लिए डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में मनेठी स्थित आईटीआई परिसर में अस्थाई तहसील बनाकर भू मालिकों की रजिस्ट्री प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।

 

डीसी अशोक कुमार गर्ग बकायदा रजिस्ट्री प्रक्रिया की नियमित रूप से मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं। भू मालिकों को रजिस्ट्री के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो,इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति की गई है,जोकि प्रोजेक्ट के लिए 210 एकड़ जमीन संबंधी रजिस्ट्री कार्य को पूरा कराने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। मंगलवार को भी दिनभर भू मालिक राजस्व विभाग के नियमानुसार भू पंजीकरण संबंधी कार्य में सहभागी बने और रजिस्ट्री कराई।

रेवाड़ी जिला सहित प्रदेश के अन्य जिलों व राजस्थान के नागरिकों को होगा फायदा :

एम्स के लिए रजिस्ट्री का कार्य शुरू होने पर डीसी अशोक कुमार गर्ग का कहना है कि स्वास्थ्य विस्तार के रूप में मिली इस बड़ी परियोजना के बनने के बाद न केवल रेवाड़ी जिला बल्कि हरियाणा के अन्य जिलों और साथ लगते राजस्थान के नागरिकों को इसका सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एम्स सरीखी परियोजना की जमीन रजिस्ट्रेशन के साथ ही योजना को पंख लगे हैं। उन्होंने एम्स निर्माण को रेवाड़ी जिला के लिए एक ऐतिहासिक विकासात्मक उपलब्धि बताया और कहा कि यह क्षेत्र के विकास में नये आयाम स्थापित करेगा।

AIIMS 1

सात काउंटरों पर चल रहा रजिस्ट्रेशन संबंधी कार्य

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि एम्स प्रोजेक्ट के लिए भू मालिकों द्वारा सरकार के हक में जमीन की रजिस्ट्री कराई जा रही हैं, इसके लिए महिलाओं,बुजुर्गों को किसी प्रकार की दिक्कत ना आने पाए ऐसे में प्रशासन द्वारा रजिस्ट्री प्रक्रिया के लिए सात काऊंटर बनाए गए हैं,जिन पर जमीन पंजीकरण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

कुंड आईटीआई परिसर में बनाए गए रजिस्ट्रेशन सेंटर पर बिजली,पानी, बैठने की व्यवस्था की गई है,जहां भू मालिक बारी बारी से अपनी जमीन का पंजीकरण करा रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि आगामी 4-5 दिनों में एम्स परियोजना के लिए 210 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री सरकार के पक्ष में हो जाएगी।

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि यह क्षेत्र के लोगों की बुद्धिमता है,जिन्होंने इस बड़े प्रोजेक्ट को अडोप्ट करते हुए स्वेच्छा से जमीन देकर विकास में भागीदारी निभाने को आगे आए हैं। उन्होंने दोहराया कि एम्स के स्थापित होने से दोनों राज्यों के गरीब लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी और यह क्षेत्र के विकास में अहम रहेगा।

 

एम्स परियोजना के लिए सरकार और प्रशासन का धन्यवाद कर रहे ग्रामीण :

गांव माजरा निवासी विनोद कुमार यादव, जितेंद्र कुमार,जीवन कुमार,ओमप्रकाश सेन सहित क्षेत्र के अन्य ग्रामीण इस महत्वाकांक्षी परियोजना के शुरू होने पर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल सहित जिला प्रशासन की पूरी टीम का आभार प्रकट किया है।

ग्रामीणों ने बताया कि एम्स के लिए प्रारंभिक कार्य के लिए जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया के साथ निर्माण के पहले चरण की शुरुआत हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि जब प्रदेश सरकार द्वारा एक बड़ी परियोजना को धरातल पर उतारा जा रहा है,तो उन्हें पूरी आशा है कि आने वाले समय में माजरा क्षेत्र स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बिंदु होगा।

ये भी पढ़े : सराय स्कूल के विद्यार्थी अन्य विद्यालयों में होंगे शिफ्ट https://rewariupdate.com/?p=21591