Home रेवाड़ी रेवाड़ी जिला में एम्स निर्माण प्रक्रिया जल्द होगी शुरू : डीसी

रेवाड़ी जिला में एम्स निर्माण प्रक्रिया जल्द होगी शुरू : डीसी

190
0

स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में रेवाड़ी जिला के माजरा क्षेत्र में बनने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स की निर्माण प्रक्रिया शासन-प्रशासन स्तर पर सभी पहलुओं का समाधान करते हुए अंतिम रूप में पहुंच गई है। मई माह के अंतिम सप्ताह में ही प्रस्तावित एम्स निर्माण स्थल की रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू करते हुए लोगों को धनराशि प्रदान कर दी जाएगी। यह जानकारी डीसी अशोक कुमार गर्ग ने दी। डीसी रविवार को एम्स निर्माण सहयोग समिति सहित संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।

 

मुख्यमंत्री स्वयं एम्स प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर : डीसी
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि रेवाड़ी जिला में बनने वाला एम्स संस्थान स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बिंदु रहेगा। ऐसे में हरियाणा सरकार विशेष तौर पर मुख्यमंत्री  मनोहर लाल स्वयं एम्स प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर हैं। हाल ही में इस संबंध में उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर एम्स निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से हर स्तर पर सजगता बरतते हुए प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है और मुख्यमंत्री स्वयं इस प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।AIIMS Meeting 1

 

रजिस्ट्री प्रक्रिया के दौरान 48 घंटे पहले मिलेगी संबंधित को सूचना : गर्ग
एम्स निर्माण समिति के पदाधिकारियों व ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि लोगों को समय रहते रजिस्ट्री प्रक्रिया का पता रहे इसके लिए राजस्व विभाग की ओर से प्रस्तावित एम्स निर्माण स्थल के भू मालिकों को करीब 48 घंटे पहले ही उनकी रजिस्ट्री करवाने बारे सूचना दी जाएगी ताकि समय पर नियमित तौर पर उक्त भू मालिकों की रजिस्ट्री हो सके।

 

शासन-प्रशासन की सजगता से है एम्स को लेकर पूरा उत्साह :
डीसी के साथ हुई बैठक उपरांत दी माजरा कोऑपरेटिव सोसायटी के प्रधान जगदीश सिंह का कहना है कि हरियाणा सरकार के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा एम्स निर्माण को लेकर सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं। उन्हें अब गर्व महसूस होता है कि एम्स के रूप में मिल रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को जरूरतमंद तक पहुंचाने में माजरा क्षेत्र भागीदार बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि माजरा में एम्स जैसे प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थान का आगमन विकास की दृष्टि से भी अहम रहेगा। माजरा क्षेत्र के लोगों की ओर से वे केंद्र सरकार के साथ ही केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, मुख्यमंत्री मनोहर लाल व सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल सहित जिला प्रशासन की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हैं।

 

अन्य पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से कहा कि एम्स के निर्माण से राजस्थान के नीमराना, बहरोड़, झूंझूनू व हरियाणा के नारनौल, महेंद्रगढ़, भिवानी, झज्जर सहित माजरा के आस-पास के क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य सेवाओं के रूप में लाभान्वित होंगे और इसके बनने से माजरा गांव स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से राष्ट्रीय पटल पर अपनी विशिष्ट पहचान कायम करेगा।