Home रेवाड़ी साइबर क्राइम से बचाव : मोबाइल फोन को लावारिस ना छोड़े –...

साइबर क्राइम से बचाव : मोबाइल फोन को लावारिस ना छोड़े – रेवाड़ी पुलिस

77
0

साइबर क्राइम से बचाव : मोबाइल फोन को लावारिस ना छोड़े – रेवाड़ी पुलिस

देशभर में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. जिनकी रोकथाम का एक मात्र तरीका जागरूकता है. इसलिए हरियाणा पुलिस भी साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चला रही है.  साउथ रेंज साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस भी स्कूल- कॉलेज और गाँव –शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही है. आज भी रेवाड़ी साइबर थाना पुलिस टीम ने अहीर कॉलेज में छात्रों और स्टाफ को साइबर आपराध से बचाव के प्रति जागरूक किया . जिन्हें बताया गया कि हमारी लापरवाही साइबर ठगों का सबसे बड़ा हथियार है इसलिए जागरूक रहें.

 

फोन में सभी डिटेल्स जिसका हो सकता है दुरूपयोग  

साइबर क्राइम से बचाव के लिए हमें अपना मोबाइल फोन कभी लावारिस नहीं छोड़ना चाहिए, ना ही किसी अन्य व्यक्ति के हाथों में अपना मोबाइल फोन दें .  साइबर एक्सपर्ट्स ने  बताया कि हमारा स्मार्ट फोन एक डिजिटल वॉलेट की तरह है , जैसे हम अपने वॉलेट में अपने सारे डॉक्यूमैंटस जैसे ID कार्ड ,ड्राईविंग लाईसेंस ,पैसे आदि रखते हैं वैसे ही हमारे फोन में भी हमारे सारे डॉक्यूमैंटस जैसे ID कार्ड, पासवर्ड , पेंमेंट डिटेल्स जैसे फोन-पे, पे-टीम , गूगल-पे व अन्य गोपनीय पर्सनल डाटा रहता है जिसका कोई भी अपराधी दुरुपयोग कर सकता है.

पब्लिक वाईफाई में ट्रांजेक्शन करना बड़ा खतरा

इसलिए अपने फोन को पासवर्ड प्रोटेक्ट करना बहुत जरुरी है । इसके लिए अपने फोन को पासवर्ड,पिन आदि से लॉक करें, किसी भी अन्य व्यक्ति को अपना फोन ना दें ,अपने फोन को कभी भी लावारिस हालत में ना छोड़े । किसी भी पब्लिक प्लेस पर उपलब्ध USB चार्जर व ऑपन वाई-फाई का उपयोग ना करें क्योकि इससे आपका डाटा चोरी हो सकता है । अपने फोन को हमेशा अपडेट रखें व एप हमेशा गूगल-प्ले स्टोर या एपल स्टोर  से ही ड़ाऊनलोड करें । इस तरह हम अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते है व साईबर क्राईम से बच सकते हैं ।