Home राष्ट्रीय पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे सरसों के नि:शुल्क बैग

पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे सरसों के नि:शुल्क बैग

75
0

पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे सरसों के नि:शुल्क बैग

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जिला रेवाड़ी में रबी 2020-21 के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन) स्कीम के अन्तर्गत सरसों के उत्तम किस्मों के 2 किलोग्राम बैग प्रत्येक किसान को नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सरसों की आरएच 725, पीएम-31, सीएस-60, आरजीएन-298 एवं सीएस-58 किस्मों के मिनिकिट जिला रेवाड़ी के किसानों को नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे।

मिनिकिट सभी खण्ड कृषि अधिकारियों को आवंटित कर दिए गए हैं। मिनिकिट प्राप्त करने हेतु इच्छुक किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण की रसीद व आधार की प्रति सहित संबंधित कृषि विकास अधिकारी या खंड कृषि अधिकारी के कार्यालय से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं।