योगेन्द्र यादव ने कहा कि सेना में भर्ती होने वाले बच्चे किसानों के बच्चे ही होते है. जिस तरह से जवानों ने किसान आंदोलन को कामयाब करके कृषि बिल वापिस कराये थे. उसी तरह जवानों के लिए संयुक्त किसान मोर्चा आन्दोलन करके अन्गिपथ योजना को वापिस कराएगा. जिसके लिए जन मोर्चा का गठन किया गया है.
योगेन्द्र यादव ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के साथ एक छलावा है. जिस इलाके से 3 हजार से 4500 बच्चे सेना में हर साल भर्ती होते थे. उस इलाके से अब महज 900 या एक हजार युवाओं का ही नम्बर आ पायेगा.
उन्होंने मुख्यमंत्री के रोजगार देने की गारंटी के बयान पर कहा की जो प्रदेश के पूर्व सैनिक है. उनमें से दो प्रतिशत पूर्व सैनिकों को हरियाणा सरकार नौकरी नहीं दे पाई है. उन्होंने कहा कि एक तरफ चीन भारत की जमीन पर कब्ज़ा कर रहा है. दूसरी तरह मोदी सरकार सेना में जवानों को कम कर रही है.