जांचकर्ता ने बताया कि जटवाड़ा मोहल्ला निवासी रजत ने दी शिकायत में बताया कि 27 अगस्त को वह और आरोपी खेड़ामुरार रोड़ स्थित पार्क में बैठे हुए थे। इसी दौरान रजत के मोबाइल के ईयरबड गायब हो गए थे। इस बात को लेकर उसकी मंजीत से कहासुनी हो गई थी। इस पर दोनों अपने घर चले गए और आरोप है कि मंजीत ने उसे देख लेने की धमकी दी।
इसके बाद रात को मंजीत का फोन आया और पुराना दफ्तर के बाहर आरोपी ने रजत पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद परिजनों ने उसे रेवाड़ी और फिर गुड़गांव के अस्पताल में दाखिल कराया जहां पर उसका ऑपरेशन होने के बाद ही जान बची है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले में आरोपी को बावल के मोहल्ला जटवाड़ा निवासी मंजीत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।