Home पुलिस Rewari: पैसों के लेनदेन को लेकर ढाबा पर बैठे व्यक्ति पर हवाई...

Rewari: पैसों के लेनदेन को लेकर ढाबा पर बैठे व्यक्ति पर हवाई फायरिंग करने के मामले मे 2 आरोपी गिरफ्तार

61
0
rewari

Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि गांव निखरी निवासी सूबेसिंह ने अपनी शिकायत में बताया था उनका दिल्ली-जयपुर राजमार्ग संख्या-48 पर शहीद बिजेंद्र सिंह फिलिंग स्टेशन के सामने बाबा रामदेव नाम से ढाबा है। उन्होंने यह बाड़मेर के हीरालाल को किराए पर दिया हुआ है। सोमवार की शाम को वह ढाबा पर ही मौजूद था और उसके साथ गांव के भी कई अन्य लोग भी मौजूद थे।

उसी समय बाइक पर आए गांव संगवाड़ी निवासी बिसु और एक अन्य युवक जिसका नाम वह नहीं जानता आए और उससे सतीश से लेनदेन के संबंध में कहने लगे। इस पर उन्होंने कहा कि सतीश के साथ उसका कोई लेना-देना नहीं है, आप उसी से जाकर बात करो। आरोप है कि इसके बाद उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए कहा कि होटल बंद हो जाना चाहिए।

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी उसे जान से मारने की धमकी दे चुके हैं और उसी समय आरोपियों ने रिवाल्वर निकालकर हवाई फायर किए। दो दिन पहले भी आरोपी उसे ढाबा पर पहुंचकर मारने की धमकी देकर गए थे। शिकायतकर्ता कि शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज करके कुछ ही घंटो मे केस दर्ज करने के पश्चात मामले मे सलिंप्त दोनों आरोपियो बिशराम उर्फ बिसु और संदीप निवासीगण को गिरफ्तार कर लिया।