डीसी यशेन्द्र सिंह ने नियम 134-ए के तहत निजी विद्यालयों में बच्चों का दाखिला करवाने के संबंध में अभिभावकों से कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा इस बारे में जल्द ही कोई ना कोई निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने नियम 134-ए के तहत दाखिला प्रक्रिया को आगामी 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। डीसी यशेन्द्र सिंह शुक्रवार को जिला सचिवालय परिसर में बच्चों के अभिभावकों से मुलाकात कर रहे थे।
डीसी ने कहा कि बच्चों को शिक्षित करना सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूलों में दाखिला अवश्य दिलाया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों द्वारा रखी गई बस सुविधा की मांग पर बोलते हुए कहा कि जब स्कूलों को उनकी ट्रांसपोर्ट फीस की अदायगी की जाएगी तो वे स्वयं इस बारे सहमत हो जाएंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने भी बच्चों के अभिभावकों को आश्वासन दिया कि शिक्षा विभाग बच्चों व अभिभावकों के साथ है तथा किसी भी बच्चे के साथ अन्याय नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को स्कूलों में दाखिला मिल गया है वे सभी कार्यालय में अपने परिवार पहचान पत्र की प्रति जमा करवा दें।