Home रेवाड़ी IGU Rewari: IGU में M. Com (ऑनर्स) 5 वर्ष और BHMCT के...

IGU Rewari: IGU में M. Com (ऑनर्स) 5 वर्ष और BHMCT के लिए दाखिले शुरू, आवेदन की अंतिम तिथि 14 जून

103
0
IGU Rewari

IGU Rewari: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में एमकॉम (ऑनर्स) 5 वर्ष और बीएचएमसीटी (बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी) में प्रवेश के लिए आवेदन ऑनलाइन जमा करने के लिए पंजीकरण 26 मई 2023 को आरंभ हो गए है।

आवेदन के लिए आवश्यक अंक

(IGU Rewari) बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को 50% अंकों के साथ विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन करना होगा तथा एससी उम्मीदवार के लिए अंकों की आवश्यकता 47.5% रहेगी। एमकॉम (ऑनर्स) 5 वर्ष और बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में 60-60 सीटें है।

3 वर्ष के बाद बीकॉम ऑनर्स की डिग्री लेने का विकल्प

मास्टर ऑफ कॉमर्स के 5 वर्षीय कोर्स में 3 वर्ष के पश्चात विद्यार्थी को बीकॉम ऑनर्स की डिग्री के साथ इसे छोड़ने का भी विकल्प मिलता है एवं 5 वर्ष पूरे करने के पश्चात एमकॉम (ऑनर्स) की डिग्री प्रदान की जाएगी। उनके सामने विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में रोजगार के अवसर होते है।

SC कैटेगरी उम्मीदवार के लिए केवल ₹500 सिक्योरिटी फीस

होटल एवं पर्यटन प्रबंधन विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजीव कुमार ने बताया कि होटल मैनेजमेंट में कैरियर के सुनहरे अवसर है। इससे जुड़े कोर्स करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों के रास्ते खुल रहे है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया की वह सभी एससी कैटेगरी उम्मीदवार जिनकी पारिवारिक आय सालाना 2.5 लाख रुपए से कम है, उनकी केवल ₹500 सिक्योरिटी फीस है जोकि कोर्स पूरा करने के उपरांत उन्हें वापस दे दी जाती है। होटल एवं पर्यटन प्रबंधन विभाग आईजीयू, मीरपुर में 2016 में शुरू हुआ।

आवेदन की अंतिम तिथि

एमकॉम (ऑनर्स) 5 वर्ष और बीएचएमसीटी पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और विद्यार्थी दाखिले के लिए 26 मई 2023 से 14 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखें।