इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के शिक्षण विभागों में संचालित कोर्सों में दाखिले की अंतिम तिथि को लेकर दो दिन की राहत मिली है। तकनीकी कारणों से अंतिम तिथि विभिन्न यूजी-पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश को लेकर ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के लिए (एम.कॉम ऑनर्स 5 वर्ष सहित) के लिए 10 सितंबर से बढ़ाकर अब 12 सितंबर कर दी गई है। विद्यार्थी 12 सितंबर के दिन रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि विश्वविद्यालय ने परीक्षा तिथियों के साथ ही एडमिट कार्ड जारी करने के शेड्यूल में किसी तरह के बदलाव की सूचना जारी नहीं की है। जो शेड्यूल पहले जारी किया गया था, अब भी उसी अनुसार प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
एम.सी.ए. , बी.टेक. सी.एस.ई. आवेदन जमा करने की तिथि में बदलाव नहीं
आईजीयू के रजिस्ट्रार की ओर से जारी किए गए नोटीफिकेशन में स्पष्ट किया है कि एम.सी.ए. के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि और बी.टेक. सी.एस.ई. कार्यक्रम की अंतिम तिथि में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके अलावा बी.फार्मेसी पाठ्यक्रम में प्रवेश हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसायटी द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में एजुकेशन सोसायटी और यह नोटिफिकेशन बी.फार्मेसी कोर्स से संबंधित नहीं है।
15 सितंबर से कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
रजिस्ट्रार ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए 15 सितंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 20 सितंबर से प्रवेश परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसके बाद 23 सितंबर से प्रवेश परीक्षाओं के रिजल्ट भी जारी होना शुरू हो जाएंगे। उसके बाद फिजिकल काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। अगर तीनों काउंसलिंग पूरी होने के बाद किसी कारणवश सीटें खाली रहती है तो 5 अक्टूबर को खाली सीटों की सूची जारी की जाएगी। खाली सीटों को ओपन काउंसलिंग के माध्यम से भरा जाएगा।