Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि गांव झाबुआ के पास एक अवैध रूप से अहाता संचालित किया जा रहा है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की तो वहां पर तीन युवक बैठकर शराब पीते हुए मिले जबकि एक व्यक्ति उनको सलाद एवं पानी दे रहा था।
पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो संचालक ने अपना नाम चरण सिंह निवासी झाबुआ बताया। वहीं यहां से जिला अलवर के साचौद निवासी बल्लुराम, जीतराम एवं देशराज निवासी बिसनपुर जिला रेवाड़ी को यहां पर बैठकर शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।