Home पुलिस मोटरसाईकिल चोरी करने का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मोटरसाईकिल चोरी करने का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार

66
0

मोटरसाईकिल चोरी करने का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार

थाना शहर रेवाड़ी के अंतर्गत भाड़ावास गेट चौकी पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करने का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गाँव दावडवास निवासी सोनू उर्फ कुकू के रूप में हुई है।

 

जांचकर्ता ने बताया कि रेवाड़ी के शक्तिनगर निवासी शिव कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि गुरुवार की शाम को मै अपनी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाईकिल लेकर बड़ा तालाब स्थित अपने दोस्त संदीप कुमार के घर पर आया था तथा मै मोटरसाईकिल को घर के बाहर खड़ी करके अंदर घर मे जाने लगा।  घर मे अंदर जाने के बाद जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो एक लड़का मेरी मोटरसाईकिल मे चाबी लगाकर चोरी करने की कोशिश कर रहा  था। मैने शोर मचाया तो वह लड़का अपनी चाबी को निकालकर भागने लगा। मैंने इसकी सुचना पुलिस को दी।

 

सुचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मोटरसाईकिल चोरी करने का प्रयास करने वाले आरोपी सोनू उर्फ कुकू निवासी दावडवास जिला अलवर राजस्थान को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाईकिल की चाबी बरामद कर ली है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।