Home पुलिस मंदिर से पैसे चोरी करने के मामले में आरोपी सेवादार गिरफ्तार

मंदिर से पैसे चोरी करने के मामले में आरोपी सेवादार गिरफ्तार

64
0

मंदिर से पैसे चोरी करने के मामले में आरोपी सेवादार गिरफ्तार

थाना खोल पुलिस ने मंदिर से पैसे चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी सेवादार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव मायण निवासी रबु के रूप में हुई है।

 

 

जांचकर्ता ने बताया कि जिला माता मन्दिर के महंत रामदास महाराज ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि मंदिर में पिछले कुछ दिनों से भक्तों के द्वारा चढावे के पैसे चोरी हो रहे हैं। मंदिर से कुल 10,350/-रुपये अब तक चोरी हो चुके हैं। पुलिस ने महाराज की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

 

जांच के दौरान थाना खोल पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी का पता लगाकर मंदिर के सेवादार आरोपी रबु निवासी मायण जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।