Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी एक युवती ने शिकायत में बताया कि वह धारूहेड़ा (Rewari) में किराए पर रहती है और मानेसर स्थित एक कंपनी में काम करती है। उसके मामा के गाँव का लड़का दिसंबर 2022 में काम के जरिए उसके कमरे पर आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। वह अपनी नानी के घर गई तो आरोपी ने वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया।
10 जुलाई को आरोपी फिर से उसके कमरे में आया और जबरदस्ती करने लगा। विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। शोर सुन कर उसकी मौसी मौके पर पहुंची और आरोपी से बचाया। आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बनाई हुई है। अब आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है।
जिस पर थाना सेक्टर-6 (Rewari) पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व मारपीट का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।