Home पुलिस शराब ठेका से चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

शराब ठेका से चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

62
0

शराब ठेका से चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

गांव जड़थल स्थित एक शराब ठेका में सेंध लगा कर चोरों ने हजारों रुपये की नकदी व बियर की बोतलें चोरी करने के मामले में कसौला थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव जड़थल निवासी विक्रम उर्फ विक्की है। शराब ठेका संचालक ने तीन युवकों पर चोरी करने का आरोप लगाते हुए कसौला थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

 

 

पुलिस को दी शिकायत में गांव कसौला निवासी सुरेंद्र कुमार ने कहा था कि गांव जड़थल में शराब ठेका खोला हुआ है। 19 सितंबर की रात को तीन युवकों ने ठेका से करीब 15 हजार 330 रुपये तथा 22 बोतल बियर चोरी कर लिए। वह ठेका पर पहुंचे तो नकदी व बियर की बोतलें गायब थी। शिकायत में कहा था कि ठेका में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो तीन युवक सतपाल, बिक्रम व नरेश चोरी करते हुए दिखाई दे रहे है।

 

 

कसौला थाना पुलिस ने सुरेंद्र कुमार की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने जांच के बाद एक आरोपी जड़थल निवासी विक्रम उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया।