जांचकर्ता ने बताया कि 29 अगस्त को पुलिस प्रेजेंस-डे के दिन पुलिस की टीम भगतसिंह चौक पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि बावल थाना के गांव बालावास जाट निवासी तरुण कुमार उर्फ तन्नू अवैध रूप से हथियार रखता है। आरोपी इस समय नंदरामपुरबास रोड पर बिजली बोर्ड के पास खड़ा हुआ है। सूचना के पश्चात पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बताए गए हुलिया के अनुसार आरोपी के पास जाने लगी तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। आरोपी की तलाश में उसके पास एक देशी पिस्टल बरामद हो गई।
पुलिस ने आरोपी बालावास जाट निवासी तरुण कुमार उर्फ तन्नू पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करने के पश्चात उससे पूछताछ की तो पता चला कि यह देशी देशी पिस्टल उसे गांव आसरा का माजरा निवासी मंजीत के माध्यम से मिली है। पुलिस ने शुक्रवार को मामले में आरोपी आसरा का माजरा निवासी मंजीत को गिरफ्तार कर लिया।