Home रेवाड़ी नशीला पदार्थ गांजा उपलब्ध कराने का आरोपी गिरफ्तार

नशीला पदार्थ गांजा उपलब्ध कराने का आरोपी गिरफ्तार

75
0

जांचकर्ता ने बताया कि पांच सितंबर को सीआईए रेवाड़ी को सूचना मिली थी कि पिन्टु यादव निवासी गढी जो नशीला पदार्थ गांजा बेचने का काम करता है। आज भी पिन्टु यादव अपने घर के सामने गांजा बेच रहा है। सूचना के बाद सीआइए की टीम ने दबिश देकर गांव गढ़ी में गांजा बेच रहे पिंटु यादव को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने 770 ग्राम गांजा व 1200 रुपये बरामद किए थे।

कसौला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि वह यह गांजा बेचने के लिए अलवर के गांव रामपुर निवासी रोहित उर्फ रोकी से लेकर आया था। पुलिस ने रविवार की शाम आरोपी रोहित को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत से रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।