Home रेवाड़ी युवती का अपहरण कर छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

युवती का अपहरण कर छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

74
0
DBG Technology

जांचकर्ता ने बताया कि कसौला क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम को गांव में स्थित दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी। इसी दौरान वहां पर उसे नरेंद्र उर्फ हैप्पी मिल गया।

आरोपी ने युवती से कहा कि उसे बातचीत करनी है लेकिन शिकायतकर्ता ने मना कर दिया। इसके पश्चात आरोपी ने युवती को जबरन कार में बैठा लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए कुछ दूरी पर चलने के बाद उसे कार से धक्का देकर फरार हो गया।

पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।