जांचकर्ता ने बताया कि गांव रालियावास निवासी योगेश ने अपनी शिकायत में बताया था कि गांव खरखड़ा निवासी नेत्रपाल ने मुझे नौकरी लगवाने के लिये मेरा पैन कार्ड, आधार कार्ड व फोटो करीब दो ढाई महीने पहले लिये थे। उसके बाद नेत्रपाल ने मेरे कागजात पर 2170 रुपये का लोन कराकर 20.05.2022 को अपने खाता में डलवा लिए। उसके बाद मोबाईल नंबर पर 27.05.2022 को एक वाट्सएप कॉल आई। इसके बाद 28.05.2022 को दोबारा से कॉल आई।
फोन करने वाले ने मेरे से कहा की तुमने बैंक से लोन लिया है उसको भर नहीं तो तेरे खिलाफ कानुनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने 3763 रुपये पेटीएम करवा लिए। नेत्रपाल ने अपने किसी अन्य साथी के साथ मिलकर मेरे साथ धोखाधड़ी करके उसके नाम से 2170 रुपये का लोन लिया और फिर 3763 रुपये भी ले लिये। कसौला थाना पुलिस ने आरोपी नेत्रपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।