जांचकर्ता ने बताया कि आरोपी लोकेन्द्र ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 27/05/22 को डीबीजी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर 2, सेक्टर 8, बावल की संस्था के कंटेनर के चालक को अगवा करके कंटेनर से साढे 5. करोड़ के मोबाइल फोन की लूट की थी। जिस संबंध में कसौला जिला रेवाड़ी में अभियोग दर्ज हुआ था।
इस मामले मे सलिंप्त तीन आरोपियो को एस.टि.एफ रोहतक व सीआईए धारूहेड़ा पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी लोकेन्द्र अभी फरार चल रहा था। आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। एसटीएफ यूनिट रोहतक की टीम ने शुक्रवार को आरोपी लोकेंद्र को काबू करके शनिवार को सीआइए धारूहेड़ा के हवाले करने उपरान्त धारूहेड़ा सीआइए मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपी लोकेन्द्र उपरोक्त को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है।
रिमांड के दौरान लूटे गए मोबाइल बरामद करने व लूट में शामिल उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जाएगा।