Home पुलिस Rewari: अवैध शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 85...

Rewari: अवैध शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 85 बोतल शराब बरामद

68
0
Rewari police

Rewari: जांचकर्ताओं ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली की रेवाड़ी से नारनौल रोड़ पर हरिनगर के नजदीक सैंटरो गाड़ी में अवैध शराब भरी हुई है। जिस सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा तो आरोपी सेंट्रो गाड़ी को स्टार्ट कर भागने की कोशिश करने लगे। जिसके बाद साथी मुलाजमान की ईमदाद से गाड़ी सैन्टरो सहित काबू करके उनका नामपता पुछा तो ड्राईवर सीट पर बैठा हुआ।

व्यक्ति ने अपना नाम कुंज बिहारी निवासी मकान न. 560 वार्ड न0 22 पानेरिया कि मादडी थाना हिरणमगरी जिला उदयपुर राजस्थान व दुसरे ने अपना नाम राकेश थाना रामपुरा जिला रेवाड़ी (Rewari) बतलाया।  गाड़ी सैन्टरो की तलाशी ली गई तो अवैध शराब अग्रेजी रखी हुई मिली जो उक्त शराब को गाड़ी सैन्टरो से निकालकर गिनती की गई।

जिसमे शराब अग्रेजी JAMESON की कुल 9 बोतल, RED LABLE कुल 11 बोतल शराब अग्रेजी, व अग्रेजी शराब BALLANTINES की कुल 65 बोतल शराब बरामद हुई। गाड़ी सैन्टरो न. GJ 01HR-8013 मे मिली शराब बारे उक्त दोनो व्यक्तियो से पुछने पर दोनो द्वारा कोई लाईसैन्स व परमिट पेश ना कर सके। जिस पर थाना रामपुरा में आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।