Home पुलिस Arrest: कंपनी से बैटरी चोरी करने के मामले में दूसरा आरोपी arrest

Arrest: कंपनी से बैटरी चोरी करने के मामले में दूसरा आरोपी arrest

105
0
arrest

Arrest: जांचकर्ता ने बताया कि कि गांव सुठानी स्थित कंपनी के सहायक सुरक्षा मैनेजर केवल कुमार गोगिया ने बताया कि कि भिवाड़ी की एक कंपनी से चालक गाड़ी में कार्टन बाक्स लेकर बावल स्थित उनकी कंपनी में आया था। कार्टन बाक्स कंपनी में खाली करने के बाद चालक गाड़ी लेकर बाहर जा रहा था तो गेट पर सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ी की जांच की और चालक की सीट के नीचे से पांच बैटरियां बरामद कर ली।

कंपनी की सूचना के बाद कसौला पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ में चालक ने अपना नाम पता उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद के गांव कोलामई का रहने वाला पंकज बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार (Arrest) कर लिया था। पुलिस ने चोरी की गई बैटरियां व गाड़ी अपने कब्जे में ले ली थी।

पुलिस ने शनिवार को एक और आरोपी उत्तर प्रदेश के जिला इलाहाबाद के गांव चाक बाबूरा उलीमाबाद निवासी प्रदीप पाल को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।