कसोला थाना पुलिस ने बिना लाईसैंस के प्रतिबंधित अवैध तलवार रखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गुजरीवास निवासी मनोज के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए जांचकर्ता एचसी विजेंदर सिंह ने बताया कि 14 दिसम्बर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मादक/नशीले पदार्थ की तलाशी का अभियान चलाया हुआ था।
पुलिस ने गुजरीवास गांव में जिम्मेदार व्यक्तियों की मौजूदगी में जब मनोज के घर की तलाशी ली तो घर के एक कमरे की अलमारी में लाल रंग की म्यान में एक स्टील की तलवार मिली। जिसकी लम्बाई 83 सैं. मी. थी तथा यह प्रतिबंधित हथियार की श्रेणी में है। जिसके बारे में पूछने पर परिवार के सदस्य को संतुष्टि जनक जवाब नही दे सके।
पुलिस ने तलवार को म्यान सहित कब्जे में लेकर शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मामले में कल शाम आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया।