सदर थाना पुलिस ने शराब के ठेके से शराब बिक्री के पैसे लाने के लिए गए युवक पर गोली चलाकर घायल करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए सोमवार को एक और आरोपी को प्रौडैक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके अदालत से एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाडी शहर के मोहल्ला सैनीपुरा निवासी मनिष सैनी उर्फ यमराज के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बतलाया की गत 30 मई कि रात को समय करीब 8.30 बजे सतीश पुत्र सत्यम निवासी नान्धा (बल्वाडी) जिला रेवाड़ी जांटी ठेके कि ब्रांच से शराब बिक्री के पैसे लाने के लिए गया था। जब वह जाटी गांव के ठेके के नजदीक पहुंचा तो पिछे से प्रविन उर्फ कान्चा व उसके साथियो ने मिलकर पीछे से गोली चलाकर घायल करके मौके से भाग गए।
तब सतीश ने अपने दोस्त इन्द्र को फोन करके बुलाया तथा उसके दोस्त ने उसे अस्पताल मे दाखिल करवाया। पुलिस को सुचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर घायल युवक के साथी इन्द्र के ब्यान पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। पुलिस ने जांच मे त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियो का पता लगाकर मामले मे सलिंप्त 5 आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया था।
आरोपियो से वारदात मे प्रयोग किया गया देशी कट्टा भी बरामद किया गया था। इलाज के दौरान सतीश की मौत होने पर मुकद्मा हत्या कि धारा जोडी गई थी। मामले मे थाना सदर पुलिस ने आगामी कार्यवाही करते हुए सोमवार को मामले मे सलिंप्त चौथे आरोपी मनिष सैनी उर्फ यमराज सैनी निवासी मोहल्ला सैनीपुरा रेवाडी को प्रौडैक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके अदालत से एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।