डहिना चौकी पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अलवर जिला के मांढण निवासी संजय के रूप में हुई है। पुलिस मोटरसाइकिल चोरी करने के मुख्य आरोपी जयपुर जिला के कीरतसिंहपुर निवासी सचिन उर्फ गिल्लू को पहले ही गिरफ्तार करके चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर चुकी है।
जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बताया की जैनाबाद निवासी मनोज यादव ने अपनी शिकायत में बताया कि एक अक्टूबर की शाम को मैंने अपनी मोटरसाइकिल अपने घर के सामने खड़ी की थी। सुबह उठने पर देखा तो मेरी मोटरसाइकिल मेरे घर के सामने नहीं मिली। पुलिस ने मनोज की शिकायत पर मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की थी।
मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन उर्फ गिल्लू को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो उसने बताया की उसने मोटरसाइकिल मांढण निवासी संजय को बेच दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बीती शाम आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की गई मोटरसाइकिल को पहले ही बरामद किया जा चुका है।