रामपुरा थाना के अंतर्गत भाडावास गाँव चौकी पुलिस ने काफी समय से बंद पड़े मकान में घुसकर जेवरात व नगदी चोरी करने के मामले में चोरी किये गए गहने खरीदने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गये आरोपी की पहचान रेवाड़ी के बाराहजारी निवासी अमित के रूप में हुई है। मामले में चार आरोपियों भाडावास निवासी नितेश उर्फ जग्गा, सुनील उर्फ छंगा, इन्द्रजीत उर्फ़ टिंकू और राहुल को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जानकारी देते हुए जांचकर्ता एएसआई आजाद ने बताया की ईन्दरा यादव पत्नी श्री यशोधर यादव निवासी भाडावास जिला रेवाड़ी ने एक शिकायत दी थी कि मै व मेरा पति दिनांक 20/01/2020 को अपना मकान बंद करके अपने बेटे के पास पुणे चले गये थे। हमारा मकान करीब 2 वर्ष से बंद था। कल दिनांक 6/12/21 को जब मै अपने घर आई तो मकान का ताला खोलकर देखा तो अंदर के कमरों का ताला टूटा हुआ मिला व जीने की कुण्डी टूटी हुई मिली कमरे में सामान बिखरा पड़ा था सारे बक्शे व अलमारी खुली पड़ी थी।
जब मैंने अपने घर मे रखे जेवरात चेक किए तो मेरी अलमारी से सोने चांदी के जेवरात व 50000/- रुपये जो अलमारी में रखे थे नहीं मिले व 2 गैस सिलेंडर रसोई में रखे थे नहीं मिले जिनको कोई नाम पता नामालूम व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। मुझे नही पता चोरी कब हुई है। नाम पता नामालूम व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये व मेरा सामान बरामद किया जाये।
पुलिस ने शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सोमवार को चार आरोपियों नितेश उर्फ जग्गा, सुनील उर्फ छंगा, इन्द्रजीत उर्फ टिंकू और राहुल को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने चोरी का सामान बाराहजारी निवासी सुनार अमित को बेचा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बृहस्पतिवार को मामले में आरोपी अमित को गिरफ्तार करके न्यायालय से दो दिन के रिमांड पर लिया है।