जाटूसाना थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुस कर एक नाबालिग से छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी नाबालिग के गांव का ही रहने वाला है।
पुलिस को दी शिकायत में एक नाबालिग ने कहा था कि वह 19 दिसंबर को अपने घर पर थी। दोपहर बाद करीब तीन बजे गांव निवासी युवक घर में घुस आया। युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और जबरदस्ती करने लगा। नाबालिग ने शोर मचाया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। नाबालिग ने शिकायत में आरोप लगाया था कि युवक पिछले छह माह से उसका पीछा कर रहा है। स्कूल में आने व जाने के दौरान भी आरोपी युवक उससे दोस्ती करने के लिए दबाव बनाता था और किसी ओर से बात नहीं करने की धमकी देता था।
जाटूसाना थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने सोमवार की शाम को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।