DBG Technology: जांचकर्ता ने बताया कि दिनांक 30.06.2023 कोदिगराज सोलंकी अस्सिंट जनरल मनेजर डीबीजी टेक्नोलॉजी (DBG Technology) मोबाईल कम्पनी ने अपनी शिकायत में बतलाया कि मेरी संस्थान मे RK CATERES कैंटीन के माध्यम से काम करने वाला कर्मचारी जिसका नाम शिवम निवासी श्यामनगर कोकावली जिला इटावा उ.प्र. जो लंच/डिनर तथा चाय/नाश्ते के समय पर सस्थांन मे आता है।
जिसने दिनांक 28.06.23 की रात को संस्थान मे बनने वाले मोबाईल फोन को चोरी कर लिया है। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कसौला में चोरी का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।